Type Here to Get Search Results !

[PMMVY] प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022: Matru Vandana | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (2022)

 Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022 (PMMVY) | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 जल्दी करे आवेदन ऑफिसियल नोटिस जारी |  pmmvy-cas,मातृ वंदना योजना फॉर्म online, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट 2022, मातृ वंदना योजना फॉर्म pdf,प्रधानमंत्री वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मराठी, प्रधानमंत्री वंदना योजना फॉर्म, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

 

Short Information:- Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022 (PMMVY) बिहार समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएँ (ICDS) निदेशालय के तरफ से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है | इस नोटिस के अनुसार ऐसे ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ नही लिया है | वो जल्द से जल्द अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलेगा इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 

 क्या है ये प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022.

सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिलाओ को बहुत से लाभ दिए जाते है |इस योजना का उददेश गर्भावस्था ,प्रसव और स्तनपान के के समय महिलाओ में जागरूक करना और माँ और बच्चे की देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ाबा देना |गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ और पोषण के लिए नगद प्रोत्साहन प्रदान करना |  महिलाओं को पहले छह महीने के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना |सरकारी कर्मचारी की सेवाशर्तो में वेतन सहित मातृत अवकाश जैसे लाभ की सुविधा पहले से ही जुड़े होते है |

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 के तहत किन्हें मिलेगा लाभ.

  • पहली क़िस्त :- यह क़िस्त रु -1000 की होती है जो गर्भावस्था के समय प्रदान की जाती है |
  • दूसरी क़िस्त :- इस क़िस्त में गर्भावस्था के छह महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है दूसरी क़िस्त में लाभार्थी को रु -2000 मिलता है |
  • तीसरी क़िस्त :- तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा टीकाकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलती है | इसके तहत लाभार्थी को रु – 2000 का लाभ दिया जाता है |
Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022 (PMMVY) Important document.

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी /पहचान के लिए कोई अन्य दस्तावेज
  • बैंक खाता का पासबुक
  • पीचीएसी या सरकारी हॉस्पिटल से जारी स्वास्थ कार्ड
  • सरकारी विभाग / कम्पनी /संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022 (PMMVY) Important Links.


    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.