Type Here to Get Search Results !

क्या है 'अग्निपथ' योजना और क्यों हो रहा विरोध? नई पहल से सेना की रेजिमेंटल प्रणाली में नहीं होगा कोई भी बदलाव | What is Agneepath scheme | What is Agnipath scheme, who all can apply? ....... biharresults

 What Is Agnipath Yojana 2022 | Agnipath Recruitment Scheme 2022 | Agnipath Yojana Apply Online 2022 | agneepath scheme details in hindi | agneepath scheme in hindi full details | agneepath scheme in hindi pdf | what is agneepath yojana | agneepath scheme in hindi news | agneepath schee controversy | Agnipath Scheme Protest: आखिर क्यों हो रहा है इस योजना का विरोध, जानें क्या है छात्रों की मांग

Short Information :- Agnipath Recruitment Scheme 2022 | इस योजना कि शुरूआत भारत सरकार के तरफ किया गया हैं। इस योजना का नाम अग्रिपथ योजना 2022। इस योजना के तहत भारतीय के सेना को चार साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी । भर्ती किए गए युवाओं को 6.9 लाख का सलाना पैकेज और रिटायरमेंट के बाद मिलेगी सेवा निधि दी जाएगी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की. इसमें चार साल के लिए सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती होगी. योजना के तहत चुने गए युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा और इस साल करीब 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल करने की योजना है. हालांकि केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में इसके खिलाफ असंतोष नजर आया है

क्या हैं। अग्रिपथ योजना 2022

भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी.

भारतीय युवा इस योजना के विरोध क्यो कर रहें हैं। 

देश के कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में सबसे अधिक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. सेना में शामिल होने की तैयारियों कर रहे युवाओं का पक्ष है कि वो सालों तक खूब मेहनत कर सेना भर्ती होने की तैयारी करते हैं. ऐसे में चार साल की नौकरी उन्हें मंजूर नहीं है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से इस योजना को तुरंत वापस लेने की अपील की है.

अग्रिपथ योजना में सरकार के प्लान

अग्निपथ योजना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहुत सकारात्मक पहल बताया है. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और इसे नौजवानों को मिलिट्री सर्विस का मौका देने के लिए लाया गया है. इससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके अलावा सेना रहते हुए मिले अनुभव से विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी भी मिल सकेगी.

अग्रिपथ योजना के बारे में क्या कह रहें है। लोगों

\केंद्र की इस नई योजना पर रक्षा क्षेत्रों से जुड़े एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है. कुछ ने इसे सकारात्मक बताया है जबकि इसके विरोध में भी राय दी गई है. रिटायर्ड मेजर जनरल शेओनान सिंह ने बीबीसी से कहा कि सेना में किसी को चार साल के लिए शामिल करना पर्याप्त समय नहीं है. चार साल में छह महीने तो ट्रेनिंग में निकल जाएंगे. इन्फैंट्री में काम करने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की भी जरुरत पड़ेगी.


Tag :- Agneepath Recruitment, Agneepath Recruitment 2022, Agneepath Recruitment Update, Agneepath Scheme, Agneepath yojna kya hai Defence Minister, Google Top trends Today, Google TrendsGovernment Job 2022, Government Job news, Protest Against Agneepath Scheme, Rajnath Singh, trending news, agneepath scheme details in hindi, agneepath scheme in hindi full details, agneepath scheme in hindi pdf, what is agneepath yojana, agneepath scheme controversy, agneepath scheme in hindi news


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.