PM Daksh Yojana 2022 Online Apply | प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2022 | प्रशिक्षण के साथ मिलेगा पैसे ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन | PM Daksh Yojana 2022 Online Apply ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Short Information :- प्रधानमंत्री दक्ष योजना। इस योजना कि शुरूआत भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना कि संचालक भी भारत सरकार करते हैं। इस योजना के तहत सरकार के तरफ से लोगो को फ्रि में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। जो भी लोग इस प्रशिक्षण में भाग लेते हैं। उन सब के सरकार के तरफ कुछ पैसे प्रदान किया जाता हैं। इस योजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षुओं को वेतन या स्वरोजगार के लिए सहायता एवं सुविधा प्रदान की जाती हैं। अगर आप भी इस योजना में भाग लेना चाहते हैं। निचे के लिंक पर क्लिक करे। इस योजना के बारे पुरी जानकारी निचे दिया गया हैं।
क्या है ये प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2022.
इस योजना के तहत भारत सरकार के तरफ से अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निशुल्क में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत चार अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जाते है |
जैसे :- अप स्किलिंग /री स्किलिंग , अल्पकालिक प्रशिक्षण , उद्यमिता विकास कार्यक्रम और दीर्घकालिक कार्यक्रम | वे सभी प्रशिक्षु जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे अधिक होगी उन्हें रुपये 1000/- से लेकर रुपये 3000/-तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन मुआवजे दिए जाते है | इस योजना के तहत और भी बहुत सारे फायदे दिए जाते है | जिसेक बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |
PM Daksh Yojana 2022 अल्पकालिक प्रशिक्षण.
- इस कार्यक्रम के तहत MSDE द्वारा जारी रास्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क या राष्ट्रिय व्यवसायिक मानक के अनुसार विभिन्न नौकरियो की भूमिका होगी |
- शोर्ट टर्म ट्रेनिंग के अंतर्गत वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ वेतन या स्वरोजगार के अवसरों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किये जायेगे | जैसे :- दर्जी प्रशिक्षण ,फर्नीचर निर्माण ,खाद्य प्रसंस्करण आदि |
- यह प्रशिक्षण 200 घंटो से 600 घंटे एवं 6 महीने का होगा |
- प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक सीमित होगी (गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के आलावा)
- यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के उन युवाओं के लिए होगा | जिन्हें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं उनकी सोच उद्यमशील है |
- इस कार्यक्रम की अवधि 80 से 90 घंटे या 10 से 15 दिनों की होगी |
- प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक सीमित होगी |
- इस कार्यक्रम में व्यापार अफसर मार्गदर्शन ,बाजार सर्वेक्षण ,कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंध आदमी जैसे सत्र शामिल होगे |
PM Daksh Yojana 2022 दीर्घकालिक कार्यक्रम.
- इस कार्यक्रम के माध्यम से उम्मीदवारों को दीर्घकालिक प्रशिक्षण उन क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा | जिनकी बाजार में अच्छी मांग है | प्रशिक्षण कार्यक्रम NSQF,NCVT,AICTE, MSME etc के अनुसार उत्पादन प्रोद्योगिकी ,प्लास्टिक प्रसंस्करण ,परिधान प्रोद्योगिकी ,स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा | इस कार्यक्रम की अवधि 5 महीने या फिर उससे अधिक या फिर 1 वर्ष (1000 घंटे) की होगी |
- प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडो की सीमा तक समिति होगी (गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के आलावा)
- अनुसूचित जनजाति के नागरिक
- अनुसूचित जाति के नागरिक
- अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक
- आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
- डी अधिसूचित ,घुमंतू ,अर्ध घुमंतू जनजाति
- सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- लाभार्थी की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आवेदक अनुसूचित जनजाति ,अनुसूचित जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग , सफाई कर्मचारी , डी अधिसूचित , घुमंतू ,घुमंतू ,अर्ध घुमंतू आदि से होना चाहिए |
- यदि आवेदन अन्य पिछड़े वर्ग की श्रेणी से आते है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 300000/- लाख रुपये या फिर उससे कम होना चाहिए |
- यदि आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग से है तो आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 100000/- लाख रुपये या फिर उससे कम होना चाहिए |
Online Registration | Click Here |
Login | Click Here |
PM kisan Rejected list | Click Here |
Official Website | Click Here |
Post a Comment
0 Comments